एविल 50 mg टैबलेट क्या है? इसके फायदे,उपयोग और नुकसान | Avil 50mg Tablet Benefits, Uses and Side Effect in Hindi

Avil 50mg tablet in hindi

एविल 50mg टैबलेट (avil 50mg tablet in hindi) सर्दी, जुखाम, छींक आना, आँख आना, नाक बहना, त्वचा में जलन, उल्टी आना एलर्जी जैसे लक्षणों से छुटकारा पाने में एविल 50mg टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है, अब मै आपको इस टैबलेट के लाभ, उपयोग के बारे में नीचे विस्तार से बताउगा।

एविल 50mg टैबलेट के उपयोग  (Uses of Avil 50mg Tablet in Hindi)

एविल 50mg टैबलेट का प्रयोग निम्नलिखित बीमारियों में किया जाता है।

  •  सफर के समय उल्टी होना
  • आँख में जलन
  • त्वचा में खुजली
  • नाक बहना
  • छींकना
  • शरीर में एलर्जी

एविल 50mg टैबलेट के दुष्प्रभाव  (Side Effects of Avil 50 mg Tablet in Hindi)

एविल 50mg टैबलेट का इस्तेमाल करने से निम्नलिखत दुष्प्रभाव हो सकते है पर संभव नहीं की ये दुष्प्रभाव हमेशा हो ही। कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ और बहुत ज्यादा गभींर भी हो सकते है यदि आपको नीचे दिए गए किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है और ये समाप्त नहीं होते है तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

  • सिर दर्द
  • चक्कर आना
  • सांस फूलना
  • कपकपी लगना
  • मुँह सुखना
  • खून की कमी

एविल 50mg टैबलेट ड्रग इंटरैक्शन (Drug interctions of Avil 50 mg Tablet in Hindi)

एविल 50mg टैबलेट के साथ किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे है तो एविल 50mg टैबलेट अच्छी तरह से आपके शरीर में काम नहीं करेगी और जब भी आप एविल 50mg टैबलेट का इस्तेमाल करें उससे पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें और उन सभी दवाइयों, विटामिन या हर्बल के बारे में जानकारी दे जिसका आप सेवन कर रहे है और अभी के स्वास्थ के बारे में भी जानकारी दे। जिससे होने वाले दुष्प्रभाव से आपको बचाया जा सके एविल 50mg टैबलेट निम्नलिखित दवाइयों के साथ प्रभाव डालने में परस्पर क्रिया कर सकता है।

  • Hypnotics
  • Aminoglycoside antibiotics
  • Barbiturates
  • Opioida
  • Monoamine oxidase inhibitor
  • Narcoleptics
  • phenelzine
  • Narcoleptics
  • Alcohol
  • Atropine

एविल 50mg टैबलेट की सावधिनियाँ – Precaution of Avil 50mg Tablet in Hindi

जब भी आप इस दवा का प्रयोग करें उससे पहले अपने डॉक्टर को अपनी सभी दवाओं विटामिन, हर्बल, एलर्जी और सप्लीमेंट्स के बारे जानकारी दे। जिन दवाइयों का आप सेवन कर रहे है और अभी के स्वास्थ स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर को बताये और डॉक्टर के अनुसार ही दवाइयों का सेवन करें और दवा के पीछे प्रिंट किये गए निर्देशों का पालन करें। अगर आपकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है या आपकी तबीयत और ज्यादा खराब हो रही है तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

  • इस ड्रग को ऐल्कोहल के साथ न ले।
  • स्तनपान के समय इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अधिक जानकारी के लिए आपने डॉक्टर से सपर्क करें।
  • गर्भावस्था के दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले आपने डॉक्टर से सपर्क करें।
  • यदि आप विटामिन, हर्बल ले रहे है तो इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
  • अगर आपको किसी भी चीज से एलर्जी हो तो इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

एविल 50mg टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली सक्रिय सामग्री (Ingredients ofAvil 50mg Tablet in Hindi)

एविल 50mgटैबलेट में निम्नलिखित सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है।

pheniramine – 50 MG

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*