
बस्कोगेस्ट टैबलेट (Buscogast Tablet in Hindi) का उपयोग हम मांसपेशियों में ऐंठन के उपचार में लिया जाता है। यह मूत्राशय, आंतो, पेट और मूत्रनली से मांसपेशियों में होने वाले दर्द में आराम दिलाता है। सिंड्रोम के लक्षणों में भी ये बहुत फायदेमंद होता है। अब में आपको बस्कोगेस्ट टैबलेट के फायदे, उपयोग और नुकसान के बारे में बताउगा।
बस्कोगेस्ट टैबलेट के लाभ और उपयोग (Benefits & Uses of Buscogast Tablet in Hindi)
बस्कोगेस्ट टैबलेट का इस्तेमाल उलटी, मतली, पेट में दर्द और दर्दनाक माहवारी जैसे और भी बहुत सी बीमारियों में किया जाता है।
बस्कोगेस्ट टैबलेट का उपयोग इन बीमारियों में किया जाता है –
- पेट में दर्द
- चक्कर आना
- इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम
- पित्त संबंधी विकार
- सफर में तकलीफ
- आखों में सूजन
- सिंड्रोम
- गुर्दे के स्पैम
- उलटी
- मतली
बस्कोगेस्ट टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Buscogast Tablet in Hindi)
वैसे तो बस्कोगेस्ट टैबलेट के बहुत से दुष्प्रभाव है पर जरुरी नहीं की ये दुष्प्रभाव हमेशा हो ही, ये दुष्प्रभाव आपको हमेशा नहीं होते है पर बहुत बार ये दुष्प्रभाव गंभीर भी हो सकते है।
बस्कोगेस्ट टैबलेट के निम्न साइड इफेक्ट्स –
- मुँह सुखना
- कब्ज
- चक्कर आना
- बुखार
- सिरदर्द
- मतली
- प्यास
- हदय की गति तेज होना
- मूत्र प्रतिधारण
- दिल की धड़कन धीरे होना
- फोटोफोबिआ
- फ्लशिंग
- बैचेनी
- टेकीकार्डिया
- ऊंघना
- धुंधली
- अधिक प्यास
- रूखी त्वचा
अगर आपको किसी ऐसे दुष्प्रभाव का पता चलता है जो ऊपर सूचि में नहीं दिया गया है तो आप तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या दवा विक्रेता से संपर्क करें।
बस्कोगेस्ट टैबलेट से सावधानियां (Precautions of Buscogast Tablet in Hindi)
अगर आपको इनमे से कोई भी बीमारी है तो इस बस्कोगेस्ट टैबलेट का सेवन नहीं करें। इससे आपकी स्थिति और खराब हो सकती है। अगर आपका डॉक्टर सही समझे तो ही आप बस्कोगेस्ट टैबलेट का इस्तेमाल करें।
- हदय रोग
- दमा
- गर्ड
- सीओपीडी
- गुर्दे की बीमारी
- लिवर रोग
बस्कोगेस्ट टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी (Buscogast Tablet Related Warnings in Hindi)
- कभी भी बस्कोगेस्ट टैबलेट को शराब के साथ सेवन नहीं करें। इससे आपके शरीर में बहुत सी परेशानी हो सकती है।
- गर्भवस्था के समय बस्कोगेस्ट टैबलेट का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत ही घातक हो सकता है। गर्भावस्था के समय जब भी आप इस टैबलेट का सेवन करें उससे पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
- ब्रेस्टफीडिंग या स्तनपान के समय भी बस्कोगेस्ट टैबलेट का इस्तेमाल करना वैसे तो पूरी तरह सुरक्षित होता है पर इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
- जो व्यक्ति लिवर से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित है वो बस्कोगेस्ट टैबलेट का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करें।
- किडनी की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति भी इस टैबलेट के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- बस्कोगेस्ट टैबलेट के सेवन से आपको नींद, फोकस में कमी या चक्कर आना जैसी तकलीफ हो सकती है। अगर आपको भी ऐसा कुछ महसूस होता है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
महत्वपूर्ण जानकारियां – Buscogast Tablet in Hindi
खुराक छूटना
अगर आप बस्कोगेस्ट टैबलेट खाना भूल गए है तो याद आने पर जल्दी से जल्दी दवाई का सेवन करें। अगली दवाई का समय नजदीक है तो छुटी हुई दवाई छोड़ दें और अपना रोज का शेडूल ही रहने दें। कभी भी ज्यादा दवाई का सेवन नहीं करें।
Leave a Reply