
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल (Dabur Shilajit Gold Capsule in Hindi) एक आयुर्वेदिक कैप्सूल होती है। जिसका निर्माण डाबर कंपनी द्वारा किया जाता है। इस दवाई का निर्माण विशेष रूप से यौन सबंधी बीमारियों के इलाज के लिए किया गया है। इस कैप्सूल का उपयोग मुख्यतः मनुष्य में होने वाली मर्दाना कमजोरी या सामान्य कमजोरी को दूर करने के लिए किया जाता है। आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है, की डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे करते है, इसके इस्तेमाल करने से क्या-क्या फायदे और नुकसान होते है।
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के फायदे और उपयोग (Dabur Shilajit Gold Capsule Benefits and Uses in Hindi)
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का उपयोग (shilajit capsule ke fayde) निम्नलिखित बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है।
- पुरुषो में यौन क्षमता बढ़ाने में।
- मर्दाना कमजोरी में।
- शारीरिक कमजोरी में।
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में।
- गाउट
- गठिया
- जोड़ो में दर्द
- नपुसंकता
- शीघ्रपतन
- शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में।
- इस टैबलेट से शरीर में ताकद और शक्ति मिलती है।
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल में इस्तेमाल होने वाली सामग्री (Ingredients of Dabur Shilajit Gold Capsule in Hindi)
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल में निम्नलिखित सामग्री का उपयोग किया जाता है।
- कपूर
- मूसली
- अश्वगंधा
- शिलाजीत
- गोखरू
- दालचीनी
- लवंग
- केवांच गिरी
- विदारीकंद
- जायफल
- रजत भस्म
- यशद भस्म
- स्वर्ण भस्म
उपरोक्त दी गई सामग्री के अलावा अन्य सामग्री का यूज़ भी इस कैप्सूल में लिया जाता है ।
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के दुष्प्रभाव / नुकसान (Dabur Shilajit Gold Capsule Side Effect in Hindi)
यदि आप इस कैप्सूल का उपयोग करते है, तो आप को इसके साइड इफ़ेक्ट भी होते है। लेकिन यह साइड इफ़ेक्ट आप को महसूस नहीं होंगे। यदि कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर उनसे सलाह ले। डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल (dabur shilajit gold capsule) का इस्तेमाल करने से निम्नलिखित परेशानियां हो सकती है।
- पसीना अधिक आना।
- घबराहट होना।
- आँखों में जलन होना
- चक्कर आना।
- प्यास अधिक लगना
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कैसे काम करती है (How Dabur Shilajit Gold Capsule Work in Hindi)
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल एक आयुर्वेदिक कैप्सूल होती है, जो मानसिक और शारीरिक ऊर्जा उत्पन्न करने वाले न्यूरोट्रांसमीटर को पुनर्स्थापित करने का काम करती है, और पुरे शरीर के लिए एक शक्तिवर्धक के रूप में काम करती है। इस टैबलेट का सेवन आप दिन में दो बार (सुबह -शाम) एक-एक गोली ले सकते हो। इसको गर्म दूध या पानी के साथ भी ले सकते है, परन्तु दूध के साथ लेने से यह ज्यादा लाभदायक होती है।
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल की पारस्परिक क्रिया (Interaction of Dabur Shilajit Gold Capsule in Hindi)
यदि आप इस टैबलेट के साथ किसी अन्य टैबलेट का सेवन करते है, तो इस टैबलेट का असर कम हो जाता है या इसका असर आप के शरीर पर पड़ता है। यदि ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो आप को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और उनसे सलाह लेना चाहिए। निम्नलिखित कुछ ऐसी दवाइया है, जिनका इस टैबलेट के साथ सेवन करने से पारस्परिक क्रिया होती है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या नजदीकी मेडिकल स्टोर पर संपर्क कर सकते हो।
- एल्कोहोल (Alcohol)
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के इस्तेमाल में सावधानियां (Dabur Shilajit Gold Capsule Precautions in Hindi)
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का इस्तेमाल करने से पहले निम्नलिखित सावधानियों को ध्यान में रखना बहुत आवश्यक होता है।
- यदि आप को पथरी या अन्य कोई बीमारी है तो इस टैबलेट का सेवन करने से बचे, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
- शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल केवल पुरुषो के लिए यूज़ किया जाता है, महिलाए इसका सेवन करने से बचे।
- डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का सेवन 21 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग ही कर सकते है।
- इस टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन न करे।
- इस टैबलेट को बच्चो से दूर ही रखे।
- इस टैबलेट का सेवन करने पर अधिक से अधिक पानी का सेवन करे।
- एल्कोहल या किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थ के साथ इस टैबलेट का सेवन करने से बचे।
- स्तनपान के साथ इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले।
- शिलाजीत तासीर बहुत गर्म होती है। इसलिए इस टैबलेट का सेवन सर्दियों में ही करना चाहिए।
- यदि आप को गठिया या यूरिक एसिड की समस्या से ग्रसित है तो शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का सेवन नहीं करना चाहिए।
- यदि आप को इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है, तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करे।
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का अधिक मात्रा में इस्तेमाल होने पर होने वाले लक्षण (Dabur Shilajit Gold Capsule Overdose Symptoms in Hindi)
यदि आप इस टैबलेट का सेवन अधिक मात्रा में सेवन करते है, तो आप को इसके साइड इफ़ेक्ट भी हो सकता है। इस टैबलेट के ओवरडोज़ के कारन निम्नलिखित समस्याए हो सकती है।
- चक्कर आना।
- प्यास अधिक लगना।
- उलटी
- मतली
- दस्त
- मुँह सुखना
- घबराहट होना।
nights fall
Mera na jeet chaudhary hai meri samasya yeh hai ki mere penis ka size bahut chota hai. Kya koi tablet And oil aata ho jis say ling ki lambai bhad jye
6-7 inch. Pls give me some advise