
डार्ट टैबलेट (dart tablet in hindi) का उपयोग मुख्यतः सिर दर्द, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ो में दर्द, कमजोरी, थकान, सीधे खड़े होने पर निम्न रक्त चाप,सर्दी, दर्द और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए किया जाता है। आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है की इस टैबलेट का इस्तेमाल कहा किया जाता है, कैसे किया जाता है, और इसके इस्तेमाल करने से क्या साइड इफ़ेक्ट और फायदे होते है।
डार्ट टैबलेट के फायदे और उपयोग (Dart Tablet Benefits and Uses in Hindi)
डार्ट टैबलेट का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों के लक्षण होने पर यूज़ किया जाता है।
- बुखार
- सिरदर्द
- कमर दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- जोड़ो में दर्द
- चिकनगुनिया
- डेंगू
- मलेरिया
- वृषण में सूजन
- दर्द
- मस्तिष्क पक्षपात
- सर्दी
- थकान
- श्वसन संकट सिंड्रोम
- मासिक धर्म में दर्द
- माइग्रेन
- साइटिका
- मोंच
- स्लिप डिस्क
- गले में खराश
डार्ट टैबलेट कैसे काम करती है (How Dart Tablet Work in Hindi)
डार्ट टैबलेट का उपयोग दर्द निवारक टैबलेट के रूप में किया जाता है। यह दवा तंत्रिका तंत्र पर कार्य करती है, और शरीर में साइक्लोक्सिजिनस के कार्य को रोकती है। एसीटाफिनोफेन धीमी गति में कार्य करता है और लम्बी अवधि के लिए प्रभावी रहता है। यह शरीर में होने वाले सभी प्रकार के दर्द को कम करने का काम करती है।
डार्ट टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री (Ingredients of Dart Tablet in Hindi)
डार्ट टैबलेट में निम्नलिखित सामग्री का उपयोग किया जाता है।
- कैफीन (Caffeine) 50MG
- एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) 300MG
- प्रोपैलफेनज़ोन (propylphenazone) 150MG
डार्ट टैबलेट के दुष्प्रभाव / नुकसान (Dart Tablet Side Effect in Hindi)
यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करते है, तो आप को इसके साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते है। लेकिन यह साइड इफ़ेक्ट आप को महसूस नहीं होंगे। इसके इस्तेमाल करते समय ऐसी स्थिति बनती है, तो आप को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और उनसे सलाह लेना चाहिए। इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से निम्नलिखित साइड इफ़ेक्ट हो सकते है।
- उलटी
- मचलाहट
- सांस लेने में परेशानी।
- कब्ज
- पीलिया
- शरीर पर लाल चकते होना।
- दस्त
- अनिंद्रा
- खुजली
- सूजन
- एनीमिया
- भूख कम लगना।
- एसिडिटी / गैस
यदि आप को किसी ऐसे दुष्प्रभाव का पता चलता है, जो ऊपर सूचीगत नहीं किया गया है, ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर उनसे सलाह लेना चाहिए।
डार्ट टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां (Dart Tablet Precautions in Hindi)
इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉटर को अपनी वर्तमान स्वास्थ स्थिति के बारे में जानकारी अवश्य दे। यदि आप पहले से ही किसी विटामिन या अन्य दवाई का सेवन कर रहे हो तो इसकी जानकरी डॉक्टर को अवश्य दे। इसके उत्पाद पर कुछ शर्ते लिखे हुए रहते है उन्हें अवश्य पढ़े। इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले निम्नलिखित सावधानियों का उपयोग करना चाहिए।
- यदि आप को पेट में अल्सर आदि की समस्या है, तो इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- यदि आप को इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है, तो इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- यदि आप एल्कोहल का सेवन करते है, तो इस टैबलेट का सेवन करने से बचे, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
- गर्भवस्था के दौरान इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- स्तनपान के समय इस टैबलेट का सेवन न करने की सलाह दी जाती है, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क कर सकते हो।
- इस टैबलेट को बच्चो से दूर ही रखे तो अच्छा है।
डार्ट टैबलेट का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण (Dart Tablet Overdose Symptoms in Hindi)
यदि आप इस टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन करते है तो, इस दवाई का स्तर आप के शरीर में बढ़ जाता है। जिससे आप को कई समस्या हो सकती है। इस टैबलेट के ओवरडोज़ के कारन निम्नलिखित समस्याए हो सकती है।
- उलटी
- मुँह सुखना
- पसीना अधिक आना।
- मतली
- चक्कर आना।
Leave a Reply