दिव्य कायाकल्प वटी क्या है? इसके फायदे, उपयोग और नुकसान | Divya Kayakalp Vati Benefits, Uses and Side Effect in Hindi

Divya kayakalp vati in hindi

Divya Kayakalp Vati एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो हर तरह की स्किन डिजीज या चर्म रोग की तकलीफो के इलाज में काम आती है। खून की खराबी और रक्त चाप और खून को साफ़ करना इस औषधि का मुख्य काम है। इस औषधि के इस्तेमाल से हम चेहरे की झुईया, दाग, मुँहासे, पुराना दाद, सफ़ेद दाग और सोरायसिस जैसे रोग दूर होते है।

दिव्य कायाकल्प वटी के लाभ और उपयोग (Benefits of Divya Kayakalp Vati in Hindi)

दिव्य कायाकल्प वटी का रोज उपयोग करने से आपके चेहरे के मुँहासे और दाग धब्बे भी दूर होते है। दिव्य कायाकल्प वटी हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होती है। दिव्य कायाकल्प वटी का प्रयोग निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और उपचार के लिए किया जाता है –

दिव्य कायाकल्प वटी के दुष्प्रभाव (Divya Kayakalp Vati Side Effects in Hindi)

वैसे तो दिव्य कायाकल्प वटी के बहुत से दुष्प्रभाव है, पर जरुरी नहीं की यह हमेशा ही हो। यह दुष्प्रभाव संभव है लेकिन यह दुष्प्रभाव हमेशा नहीं होते है। अगर आपको इनमे से किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है और आपको नीचे दिए गए में से कोई भी दुष्प्रभाव है, तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

  • मतली
  • पेट खराब
  • थकान
  • पेट में जलन
  • त्वचा के चकत्ते
  • कब्ज
  • खुजली
  • जठर-संबंधी जलन

अगर आपको किसी ऐसे दुष्प्रभाव का पता चलता है, जो ऊपर सूचि में नहीं बताया गया है तो तुरंत अपने डॉक्टर या मेडिकल स्टोर पर संपर्क करें और अपने दुष्प्रभावों की सुचना दे।

दिव्य कायाकल्प वटी में इस्तेमाल होने वाली सामग्री  (Ingrdients of Divya Kayakalp Vati in Hindi)

दिव्य कायाकल्प वटी में निम्नलिखित सामग्री का उपयोग किया जाता है।

  • आवला
  • नीम
  • कुटकी
  • त्रिफला
  • दारुहल्दी
  • पनवाड़ा
  • द्रोणपुष्पी
  • कत्था
  • सत्यानाशी
  • खैर
  • हल्दी
  • मंजीठ
  • गिलोय
  • करंज

उपरोक्त दी गई सामग्री की सूचि कम्प्लीट नहीं है, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए किसी जानकर व्यक्ति से संपर्क करे।

दिव्य कायाकल्प वटी की सावधानियां  (Divya Kayakalp Vati Precautions in Hindi)

इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को अपनी पुरानी दवाओं, एलर्जी और पहले से मौजूद बीमारियों के बारे में जानकारी दें। इस दवाई का सेवन अपने डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार ही करें और दवाइयों के पीछे प्रिंट किये गए निर्देशों का पालन करें। अगर आपकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है या आपकी हालत और ज्यादा खराब हो रही है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ को सूचीबद्ध किया गया है।

  • गर्भवती महिलाए इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाए भी इसका उपयोग न करें।
  • इसमें रक्तस्राव भी हो सकता है।
  • शल्यचिकित्सा से पहले बचे

दिव्य कायाकल्प वटी की खुराक (Divya Kayakalp Vati Dosage in Hindi)

दिव्य कायाकल्प वटी को बच्चों को 1 गोली और बड़ो को 2 गोली देना चाहिए। इसका सेवन दिन में दो बार करते है, सुबह और शाम। इस दवा को ज्यादा लम्बे समय तक यूज़ न करें और दवाई को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*