
हीम अप सिरप (haem up syrup in hindi) में मैथिलकोबालामिन, फोलिकएसिड,और होमोकिस्टीन बायोसिंथेसिस शारीरिक कार्यो के लिए जरूरी है। कॉपर, लोहा के आयरन की कमी से एनीमिया को दूर किया जाता है, लाल रक्त कोशिकाओं और हीमोग्लोबिन (जो आक्सीजन का वहन करता है) उत्पादन करने के लिए आयरन जरुरी है, और मांसपेशियों और स्वास्थ हड्डी के लिए मैंगनीज और कॉपर जरूरी है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को बताएँगे की हिम सिरप का सेवन करने से क्या -क्या लाभ और नुकसान होते है।
हीम अप सिरप का उपयोग (Uses of Heam up syrup in Hindi)
हीम अप सिरप का इस्तेमाल (heam syrup uses in hindi) निम्नलिखित बीमारियों और रोकथाम में किया जाता है।
- घाब भरना
- त्वचा का
- सर्दी
- लोहे की कमी से रक्पता
- दर्दनाक
- खांसी
- खून की कमी
- उल्टी
- तांबे की कमी
- मैंगनीज के स्तर
- जीवाणुयुक्त बीजाणु
- अस्थि सुषिरता
हीम अप सिरप सावधनियां (Precautions of Heam up syrup in Hindi)
जब भी आप हीम अप सिरप का उपयोग करे उससे पहले डॉक्टर को अपनी पुरानी बीमारियों एलर्जी और अभी के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर को बताये। हमेशा डॉक्टर के अनुसार ही दवाइयों का सेवन करे या पीछे दिए गए निर्देशों का पालन करें। अगर आपकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा है या हालत ज्यादा ख़राब हो तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
- अन्य दवा लेते समय शराब से बचे।
- इस दवा को खाली पेट लेना चाहिए और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
- अगर आप किडनी की बीमरी से पीड़ित है तो इस सिरप इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- स्तनपान के समय इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- यकृत विफलता
- विल्सन के रोग
- गर्भवती होने की योजना या स्तनपान
- गर्भावस्था
- यंत्र चलाना या संचालित
- पित्त संबंधी बाधा
- गुर्दो की विफलता
हीम अप सिरप के दुष्प्रभाव (Side Effects of Heam up syrup in Hindi)
हीम अप सिरप के बहुत से दुष्प्रभाव है। लेकिन जरूरी नहीं की हमेशा हो ही बहुत बार ये दुष्प्रभाव गंभीर भी हो सकते है। अगर आपको ऐसे किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है और यदि ये समाप्त नहीं होते है। तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
हिम अप टैबलेट ड्रग इंटरेक्शन्स (Drug intreactinos of Heam up syrup in Hindi)
डॉक्टर के अनुसार ही हिम अप सिरप का सेवन करें। अगर आप इसके साथ कोई दूसरा ड्रग इस्तेमाल कर रहे है। तो बहुत बार इसके दुष्प्रभाव बढ़ जाते हैै और सिरप के प्रभाव कम हो जाते है। और उन सभी दवाओं, विटामिनों और हर्वल सप्लीमेंट में जानकारी दे जिसका आप सेवन कर रहे हो। निम्नलिखित दवा के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है।
- एस्कॉर्बिक एसिड
- केलकॉक्सिब
- डोक्साज़ोसिन
- एनोक्सासिन
- फूड्स रिच इन फ्रुक्टोसे
- डी- पेनकिलमीने
हिप अप सिरप कैसे ले (How to take Haem up syrup in Hindi)
हिम अप बाजार में सिरप के रूप उपलब्ध रहती है। इस सिरप को सामान्य तौर पर सुबह और शाम इस सिरप का प्रयोग करना चाहिए|
भोजन के 30 मिनट बाद इस सिरप का सेवन कर लेना चाहिए इसकी खुराक डॉक्टर के अनुसार ही लेना चाहिए|
खुराक छूटना
यदि आपकी कोई खुराक छूट जाती है, तो तुरंत याद आने पर खुराक का सेवन न करे यदि आपकी अगली खुराक का समय नजदीक हो तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दे और अपने खुराक का शिड्यूल दुबारा शुरू करें। यदि हाल में आप ने कोई खुराक छोड़ दी हो तो छूटी हुई दवा की भरपाई के लिए समय में परिवर्तन ना करें।
Leave a Reply