
आईबूजेसिक प्लस टैबलेट (Ibugesic plus Tablet in Hindi) एक दर्द निवारक दवाई होती है। जिसका उपयोग मुख्यतः बुखार, सीने में दर्द, जोड़ो का दर्द, कान का दर्द,शरीर में दर्द, मांसपेशियों में दर्द,पीठ दर्द,दांत दर्द आदि बीमारियों के इलाज के लिए आईबूजेसिक प्लस टैबलेट (Ibugesic plus Tablet) का उपयोग किया जाता है। आइए आज इस पोस्ट के माध्यम से इस टैबलेट के बारे में विस्तार से जानते है, की इसका यूज़ कहा किया जाता है। इसके फायदे और नुकसान क्या है।
आईबूजेसिक प्लस टैबलेट का उपयोग और फायदे (Ibugesic plus Tablet Benefits and Uses in Hindi)
आईबूजेसिक प्लस टैबलेट का इस्तेमाल निम्नलिखित लक्षणों में किया जाता है।
- सिर दर्द
- कमर दर्द
- बुखार
- मांशपेशियों में दर्द
- जोड़ो में दर्द
- दांतो में दर्द
- मासिक धर्म में दर्द|
- गठिया
- सायटिका
- दर्द निवारक।
- कान में दर्द
- जबड़े फ्रेक्चर में।
- सूजन में
- गाउट
- टांगो में दर्द।
- वायरल फीवर में।
- प्रेग्नेंसी में कमर दर्द
- रूमेटाइड आर्थराइट्स
- प्रेगनेंसी में ब्रेस्ट में दर्द।
- मलेरिया
- चिकनगुनिया
- पीलिया
उपरोक्त बताए गए लक्षणों (Ibugesic plus Tablet symptoms in hindi) के अलावा इस दवा का उपयोग अन्य बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है।
आईबूजेसिक प्लस टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री (Ingredients Ibugesic plus Tablet in Hindi)
आईबूजेसिक प्लस टैबलेट में निम्नलिखित मिश्रण से बनाया जाता है।
- Ibuprofen -200MG
- Paracetamol -325MG
आईबूजेसिक प्लस टैबलेट के दुष्प्रभाव / नुकसान (Ibugesic plus Tablet Side Effect in Hindi)
आईबूजेसिक प्लस टैबलेट का इस्तेमाल करने से कोई साइड इफ़ेक्ट तो नहीं होते है परन्तु किसी भी वास्तु की अति नुकसानदायक होती है। इसलिए इस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेना चाहिए। इस टेबलेट से होने वाले साइड इफ़ेक्ट निम्नलिखित है।
- पेट दर्द होना।
- पेट में जलन
- कब्ज होना
- उलटी
- मतली
- सिर दर्द करना
- चक्कर आना।
- पेट में गैस बनना।
- सीने में जलन।
- शरीर में लाल चकते।
- खुजली होना।
- एनीमिया
- सांस लेने में तकलीफ।
- भूख न लगना।
आईबूजेसिक प्लस टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियाँ (Ibugesic plus Tablet precaution in Hindi)
इस टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले इनकी सावधानी के बारे में अवश्य जान ले।इसके स्ट्रिप के ऊपर कुछ दिशा-निर्देश लिखे हुए रहते है, उनको पढ़ने के बात ही इस टेबलेट का उपयोग करे। आईबूजेसिक प्लस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले। इस टेबलेट को इस्तेमाल में लेन से पहले निम्नलिखित सावधानियों को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए।
- यदि आप को पहले से ही कोई अन्य बीमारी है तो इस दवाई का सेवन करने से बचे।
- यदि आप पहले से ही विटामिन ले रहे हो तो इस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- यदि आप अस्थमा की बीमारी से ग्रसित है तो आप को इस टेबलेट का सेवन करने से बचना चाहिए।
- अगर आप को इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए।
- स्तनपान के दौरान इस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- प्रेग्नेंसी के समय इस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- एल्कोहल के साथ इस टेबलेट का उपयोग करने से बचे।
- अगर आप रक्तस्त्राव विकार से पीड़ित है तो आप को इसका सेवन करने से बचना चाहिए।
आईबूजेसिक प्लस टैबलेट कैसे काम करता है। (How Ibugesic plus Tablet Work in Hindi)
आईबूजेसिक प्लस टैबलेट (ibugesic plus tablet) का इस्तेमाल दर्द निवारक दवाई के रूप में किया जाता है। इसका उपयोग तंत्रिका तंत्र में उन केमिकल मैसेंजर जो दर्द के कारन होता है। जिनसे बुखार, दर्द और अन्य शारीरिक दर्द निवारण के लिए किया जाता है।
आईबूजेसिक प्लस टैबलेट की पारस्परिक क्रिया (Drug Interaction of Ibugesic plus Tablet in Hindi)
यदि आप इस टेबलेट के साथ अन्य किसी और टेबलेट का सेवन करते है, तो आप को इसके साइड इफ़ेक्ट हो सकते है, या आईबूजेसिक प्लस टेबलेट का प्रभाव कम हो जाता है। यदि इसके इस्तेमाल करने से ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो आप को तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। निम्नलिखित टेबलेट के साथ पारस्परिक क्रिया हो सकती है।
- Aspirin
- Alcohol
- Methotrexate
- cyclosporine
Leave a Reply