
लिव 52 डीएस टैबलेट (liv 52 ds in hindi) का उपयोग लिवर और पेट से सबंधित बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। यह लिवर को मजबूत बनाए रखने में मदत करती है। इस टैबलेट का निर्माण हिमालय ड्रग कंपनी (himalaya drug company) द्वारा किया जाता है। आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है, की इस टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करते है, कैसे काम करती है और इसके उपयोग करने से क्या साइड इफ़ेक्ट होते है।
लिव 52 डीएस टैबलेट के फायदे और उपयोग (Liv 52 ds Tablet Benefits and Uses in Hindi)
लिव 52 डीएस टैबलेट का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों के स्थितियों के उपचार के लिए किया जाता है।
- लिवर से सबंधित रोग में।
- पीलिया में।
- बुखार में
- पाचन में
- कब्ज
- आंतो के संक्रमण में।
- अस्थमा में।
- भूख बढ़ाने में।
- एनीमिया
- हेपेटाइटिस
- लिवर सिरोसिस
लिव 52 डीएस टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री (Ingredients of Liv 52 ds Tablet in Hindi)
लिव 52 डीएस टैबलेट को निम्नलिखित सामग्री के मिश्रण से निर्माण किया जाता है।
- मंडूर भस्म (Mandur Bhasma)
- कासामर्दा (Kasamarda)
- हिंस्रा (Himsra)
- झावुका (Jhavuka)
ऊपर दी हुई सूचि व्यापक नहीं है। इसके अलावा इसमें अन्य सामग्री का यूज़ किया जाता है, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
लिव 52 डीएस टैबलेट कैसे काम करती है (How Liv 52 ds Tablet Work in Hindi)
लिव 52 डीएस टैबलेट ऐसे केमिकल को रिलीज करती है, जो पाचन क्रिया को बढ़ाता है और साथ ही उन केमिकल मेसेंजर को ब्लॉग करने का काम करती है जो दर्द को कम करता है।
लिव 52 डीएस टैबलेट के दुष्प्रभाव / नुकसान (Liv 52 ds Tablet Side Effect in Hindi)
इस टैबलेट (liv 52 ds) का सेवन करने से आप को साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते है। लेकिन यह साइड इफ़ेक्ट आप को महसूस नहीं होंगे। यदि ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो आप को तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए और उनसे सलाह लेना चाहिए।
- स्किन में एलर्जी
- स्किन में जलन
- चक्कर आना
- सुस्ती आना
- चेहरे पर लाल चकते होना।
- सिर भारी होना।
लिव 52 डीएस टैबलेट के साथ पारस्परिक क्रिया (Drug Interactions Liv 52 ds Tablet in Hindi)
यदि आप इस टैबलेट के साथ किसी अन्य दवाइयों का सेवन करते है, तो आप के शरीर पर इसका असर दिखाई देता है या इस दवाई का प्रभाव कम हो जाता है। निम्नलिखित कुछ टैबलेट ऐसी होती है, जिनके साथ इनका सेवन करने से पारस्परिक क्रियाए होती है।
- ब्लड प्रेशर ड्रग (Blood Pressure Drugs)
- एंटी डायबेटिक ड्रग (Anti- Diabetic Drugs)
- अल्कोहल (Alcohol)
लिव 52 डीएस टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियाँ (Liv 52 ds Tablet Precautions in Hindi)
इस टैबलेट का इस्तेमाल करते समय निम्नलिखित सावधानियों का उपयोग करना चाहिए।
- यदि आप को बुखार या अन्य कोई बीमारी है, तो इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- यदि आप को इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है, तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- यदि आप एल्कोहोल का सेवन करते है, तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- स्तनपान के समय इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- प्रेग्नेंसी के दौरान इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- यदि आप किसी विटामिन या अन्य सप्लीमेंट का उपयोग कर रहे हो, तो इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
लिव 52 डीएस टैबलेट का अधिक मात्रा में इस्तेमाल होने पर होने वाले लक्षण (Liv 52 ds Tablet Overdose Symptoms in Hindi)
यदि आप इस टैबलेट का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते है, तो इससे आप के शरीर में दवाई का स्तर बढ़ जाता है। इस दवाई का स्तर शरीर में बढ़ने से निम्नलिखित समस्याए हो सकती है।
- हार्ट बिट बढ़ना
- उलटी
- मतली
- एसिडिटी / गैस
- पेट में ऐंठन
- अधिक नींद आना।
यदि आप को इस टैबलेट का सेवन करने से कोई समस्या होती है, तो ऐसे में आप को तुरंत नजदीकी डॉक्टर या मेडिकल स्टोर पर संपर्क कर उनसे सलाह लेना चाहिए।
Leave a Reply