बोन मेटास्टेसिस क्या होता है? (मेटास्टैटिक कैंसर) इसके कारण लक्षण और उपचार !

metastatic cancer meaning in hindi | मेटास्टैटिक कैंसर

आज के वर्तमान समय में सबसे खतरनाक बीमारी है तो वह कैंसर है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज सही समय रहते नहीं कराया जाए तो व्यक्ति की मौत हो जाती हैं। कैंसर बीमारी का कोई निश्चित समय नहीं होता। यह बचपन से बुढ़ापे में कभी भी हो सकती है। जब कोशिका अनिश्चित रूप से विभाजित होने लगती है और ऊतकों को नष्ट कर देती हैं। तब कैंसर होता है। कैंसर के अनेकों रूप होते हैं जैसे कि Blood cancer, Breast cancer, prostate cancer आदि।
जब कैंसर कोशिकाएं अपने निश्चित अंग से बढ़कर हड्डियों में फैलना शुरु कर देती है तो इसे बोन मेटास्टेसिस कहते है।

तो चलिए आइए जानते हैं बोन मेटास्टेसिस क्या होता है!

Metastatic cancer meaning in Hindi (बोन मेटास्टेसिस )

डॉक्टर के अनुसार सभी कैंसर हड्डियों में फैलते हैं जिसे मेटास्टेटिस कहते हैं और ये कैंसर का Fourth Stage होता है। कैंसर का हड्डियों में फैलना उनके कैंसर के प्रकार पर निर्भर करता है। Breast Cancer और prostate cancer के रोगियों में बोन मेटास्टेटिस की फैलने की संभावना ज्यादा होती है।अन्य तरह के कैंसर जैसे कि skin cancer और Blood cancer के रोगियों में इसकी संभावना कम होती है।

बोन मेटास्टेसिस की कोशिकाएं इतनी खतरनाक होती है कि यह शरीर की किसी भी हड्डियों में फैल सकती हैं। ज्यादातर बोन मेटास्टेटिस शरीर की लंबी हड्डियों मैं फैलती है। ये backbone और Thigh bone को बोन मेटास्टेटिस ज्यादा प्रभावित करता है। यह इतनी खतरनाक बीमारी होती है कि हड्डियों को बहुत कमजोर कर देती हैं और हड्डियां आसानी से टूट जाती है। बोन मेटास्टेसिस होने का कोई निश्चित समय नहीं होता है। यह कैंसर की बीमारी का उपचार करवाने के बाद भी कुछ सालों से हो जाता है।

ज्यादातर यह देखा गया है कि बोन मेटास्टेसिस को ठीक नहीं किया जा सकता है लेकिन उचित समय रहते अगर इसकी Medicine ली जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है और कैंसर होने के बाद भी इससे बचा जा सकता है।

बोन मेटास्टेटिस के कारण और लक्षण (Metastatic cancer symptoms in hindi)

बोन मेटास्टेसिस का प्रभाव हड्डियों तक ही सीमित नहीं रहता है। बोन मेटास्टेसिस के कारण बोन कैंसर का जन्म होता है। बोन मेटास्टेसिस के प्रभाव से हड्डियों के आसपास के Tissue नष्ट होने शुरू हो जाते हैं और हड्डियों की संरचना में बदलाव के कारण असहनीय दर्द होता है और nervous system नष्ट होने लगता है। इसके कारण Osteolytic bone का विनाश होने लगता है।
कभी-कभी बोन मेटास्टेटिस के लक्षणों का पता नहीं चलता है लेकिन कैंसर रोगी में कुछ निश्चित लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं। जो बोन मेटास्टेसिस होने के signal होते हैं यह लक्षण निम्न प्रकार है-

  • हड्डियों में असहनीय दर्द होना
  • हड्डियां पूरी तरीके से कमजोर होना
  • रक्त में कैल्शियम स्तर बढ़ जाना (Hyperglycemia)
  • बार-बार पेशाब आना
  • vomiting होना और चक्कर आना
  • Anemia
  • हड्डियां नाजुक हो जाना
  • पैरों में कमजोरी आना
  • हड्डियों के सभी Joints में दर्द रहना
  • रीड की हड्डी में अस्थिरता होना
  • decreased mobility
  • रोगियों की जीवन गुणवत्ता में ह्रास होना
  • रात के समय में Body में ज्यादा दर्द रहना
  • Spinal cord में दबाव रहना

अगर कैंसर रोगियों को इनमें से किसी भी तरह के लक्षण दिखाई दे तो रोगी बोन मेटास्टेसिस से पीड़ित हो चुका हैं और उन्हें समय रहते इसका इलाज करवा देना चाहिए।

बोन मेटास्टेसिस का उपचार (bone metastases treatment)

आज के समय में कैंसर काफी तेजी से फैल रहा है और कैंसर रोगियों में बोन मेटास्टेटिस होने के Chance भी ज्यादा होते हैं। इसलिए डॉक्टर बोन मेटास्टेसिस होने के लक्षण देखते ही कैसर के साथ इसका treatment शुरू कर देता है। बोन मेटास्टेसिस काफी जटिल बीमारी होने के कारण इससे कैंसर की तरह ही अनेकों Technique के द्वारा ठीक किया जाता है। इसमें कैंसर के प्रकार के अनुसार बोन मेटास्टेटिस का उपचार किया जाता है जैसे कि Tumor हो तो इसे कीमोथेरेपी के द्वारा ठीक किया जाता है और अन्य कैंसर को अन्य Methods के द्वारा ही किया जाता है।बोन मेटास्टेटिस के उपचार की विधियां निम्न है;

    • दवाइयों के द्वारा: बोन मेटास्टेसिस को ठीक करने में सबसे शुरुआती उपचार रोगी को दवाइयां देना है। बोन मेटास्टेसिस के शुरुआती लक्षण में ही अगर रोगी को दवाइयां दी जाए तो रोगी इससे बच सकता है। इसमें निम्न तरह की मेडिसिन का इस्तेमाल करके बोन मेटास्टेसिस को ठीक किया जा सकता है यह दवाइयां निम्न है:
      Pamidria
      Aredronet
      Biodronate

 

  • सर्जरी: बोन मेटास्टेसिस ठीक करने में सर्जरी एक Effective Technique होती हैं। सर्जरी में जो हड्डी बोन मेटास्टेसिस से पीड़ित प्रतीत होती है। उस हड्डी के आसपास स्थित Cancer cells को सर्जरी के द्वारा निकाला जाता है और कमजोर हड्डी में हड्डियों के चुरे या Bone cement को भरकर प्लेट की सहायता से Fix कर दिया जाता है। कभी-कभी बोन मेटास्टेसिस से पीड़ित हड्डी को बाहर निकालकर उसे ठीक करके वापस लगा दिया जाता है यह उच्च तरह की तकनीकों में शामिल होती है।
  • कीमोथेरेपी: कीमोथेरेपी बोन मेटास्टेसिस को ठीक करने में सबसे कारगर विधि साबित होती है। कैंसर के उपचार की अन्य विधियों की तुलना में ये ज्यादा Safe और Cheap भी होती हैं। कीमोथेरेपी के द्वारा यह कमजोर हड्डियों को धीरे-धीरे मजबूत करने के साथ-साथ आसपास की Cancer cells को भी नष्ट कर देती हैं। ज्यादातर डॉक्टर बोन मेटास्टेटिस में कीमोथेरेपी करने की सलाह देते हैं।

जिंदगी में बोन मेटास्टेसिस से बचाव का सबसे आसान तरीका यही है कि कैंसर रोगी या कैंसर ठीक होने के बाद भी अगर किसी भी तरह का हड्डियों से संबंधी दर्द हो तो डॉक्टर की सलाह और परामर्श जरूर लेवे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*