मोबिजोक्स टैबलेट क्या है? इसके फायदे, उपयोग और नुकसान | Mobizox Tablet Uses Benefits and Side Effects in Hindi

Mobizox Tablet in Hindi

मोबिजोक्स टैबलेट (mobizox tablet in hindi) का इस्तेमाल मुख्यतः पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ो में दर्द,मोंच, मांसपेशियों में ऐंठन, कान का दर्द, सिरदर्द, सर्जरी के बाद होने वाला दर्द,मासिक दर्द, दांत का दर्द और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है, की इस टैबलेट का इस्तेमाल कहा, कैसे किया जाता है, और इसके उपयोग करने से क्या-क्या साइड इफ़ेक्ट और फायदे होते है।

मोबिजोक्स टैबलेट के उपयोग और फायदे (Mobizox Tablet Uses and Benefits in Hindi)

मोबिजोक्स टैबलेट का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है।

मोबिजोक्स टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री (Ingredients of Mobizox Tablet in Hindi)

मोबिजोक्स टैबलेट में निम्नलिखित सामग्री का उपयोग किया जाता है।

मोबिजोक्स टैबलेट के साथ पारस्परिक क्रिया (Drug Interactions of Mobizox Tablet in Hindi)

यदि आप इस टैबलेट के साथ किसी अन्य दवाई का सेवन करते है तो इसका असर आप के शरीर पर पड़ता है जिससे आप को अन्य बीमारी हो सकती है। यदि इसका इस्तेमाल करते समय ऐसी कोई समस्या आती है तो आप को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। निम्नलिखित कुछ ऐसी दवाइया होती है जिनका इस दवाई के साथ सेवन करने से पारस्परिक क्रियाए होती है।

  • Aliskiren
  • Alcohol
  • Codeine
  • Captopril
  • Diazepam
  • Atorvastatin

मोबिजोक्स टैबलेट के दुष्प्रभाव / नुकसान (Mobizox Tablet Side effect in Hindi)

मोबिजोक्स टैबलेट का सेवन करने से आप को इसके साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते। लेकिन यह साइड आप को महसूस नहीं होंगे, इसके कई लक्षण गंभीर और दुर्लभ भी होते है। यदि इस्तेमाल के दौरान ऐसे लक्षणों का आभास होता है,तो आप को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और उनसे सलाह लेना चाहिए। इस टैबलेट का सेवन करने से निम्नलिखित समस्याए हो सकती है।

यदि आप को किसी ऐसे दुष्प्रभाव का अनुभव हो जो ऊपर प्रदर्शित नहीं किया गया है, तो आप अपने चिकित्सक से संपर्क कर इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

मोबिजोक्स टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां (Mobizox Tablet Precautions in Hindi)

मोबिजोक्स टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले निम्नलिखित सावधानियों को अवश्य पढ़े।

  • यदि आप को इस टैबलेट में मौजूद सामग्री से एलर्जी है, तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
  • यदि आप को गुर्दे या लिवर से सबंधित कोई समस्या है, तो इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
  • एल्कोहोल के साथ इस टैबलेट का सेवन करने से बचे, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
  • स्तनपान के समय इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
  • गर्भवस्था के दौरान इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
  • इसका सेवन अन्य टैबलेट के साथ करने से बचे, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से ले।
  • जितना हो सके इस टैबलेट को बच्चो से दूर ही रखे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*