
नेक्सिटो प्लस टेबलेट (Nexito plus Tablet in Hindi) का उपयोग चिंता,शराब, दिल के दौरे का विकार,आकस्मिक भय विकार का उपचार, मानसिक विकार, उत्तेजना,अनुपस्थिति शिशु की ऐंठन और अन्य बीमारियों के उपचार के लिए इस टेबलेट का उपयोग किया जाता है। इस टेबलेट एंटी -मिर्लिस्टिक और एक एंटी -स्ट्रिजेटेन्ट के रूप में माना जाता है। इस टेबलेट का उपयोग आतंक हमलो को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। आज हम आप को इस पोस्ट के माध्यम से इस टेबलेट के प्रयोग,फायदे और नुकसान के बारे में आप को विस्तार से बताएंगे।
नेक्सिटो प्लस टेबलेट के फायदे और उपयोग (Nexito plus Tablet Benefits and uses in Hindi)
नेक्सिटो प्लस टेबलेट का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों और अन्य स्थितियों के उपचार में किया जाता है।
- चिंता
- आकस्मिक भय विकार।
- उत्तेजना
- अवसाद
- चिंता विकार
- मिर्गी
- अनिंद्रा
- मुँह में जलन।
- डिप्रेशन
- पैनिक अटेक और विकार।
नेक्सिटो प्लस टेबलेट के दुष्प्रभाव / नुकसान (Nexito plus Tablet Side Effect in Hindi)
नेक्सिटो प्लस टेबलेट के आमतौर पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होते है। लेकिन इस टेबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेना चाहिए।निचे प्रदर्शित किए गए कुछ ऐसे लक्षण है जो नेक्सिटो प्लस टेबलेट का अधिक मात्रा में सेवन करने के कारन होते है। इसलिए यह आवश्यक है की इसका सेवन करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य ले।इससे होने वाले साइड इफ़ेक्ट निम्नलिखित है।
- सिर दर्द करना।
- चक्कर आना।
- कब्ज
- पेट में दर्द।
- वीर्यपात का विकार।
- अनिंद्रा
- तंत्र
- त्वचा पर लाल चकते पड़ना।
- डिप्रेशन
- शरीर में झुनझुनी या कपकपी होना।
- खांसी
- थकान होना।
- उलटी होना।
- मचलाहट
- दस्त
यदि आप को उपरोक्त बताई गई सूचि में से किसी भी प्रकार के लक्षण (nexito plus tablet symptoms) का आभास होता है, तो आप को तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या मेडिकल स्टोर से संपर्क करना चाहिए। ध्यान रहे नेक्सिटो प्लस टेबलेट (nexito plus tablet) का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
संरचना और सामग्री
नेक्सिटो प्लस टेबलेट को निम्नलिखित दवाइयों के मिश्रण से बनाया जाता है।
- Escitalopram – 5 Mg
- Clonazepam -0.5 Mg
नेक्सिटो प्लस टेबलेट की सावधानियाँ (Nexito plus Tablet Precaution in Hindi)
नेक्सिटो प्लस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर को अपनी पुरानी बीमारियों के बारे में बताना चाहिए। यदि आप पहले से किसी विटामिन या अन्य किसी दवाइयों का सेवन कर रहे हो तो उसकी जानकारी डॉक्टर को देना चाहिए। इस टेबलेट का सेवन करने से पहले इसके सावधानी के बारे में दिशा -निर्देश अच्छे से पढ़ ले।निम्नलिखित कुछ ऐसी सावधानियाँ है, जिसका पालन नेक्सिटो प्लस टेबलेट लेने के पहले किया जाता है।
- यदि आप किसी अन्य विटामिन या किसी सप्लीमेंट का उपयोग कर रहे हो तो इस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करे।
- मनोदशा में अचानक परिवर्तन।
- अत्यधिक लाल निस्सरण|
- इस दवा को लेने के दौरान शराब या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन न करे।
- यदि आप को पहले सी ही कोई बीमारी है तो इस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करे।
- गर्भवती या गर्भवस्था के दौरान इस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करे। (अधिक जानकारी:-प्रेगनेंसी के 9 महीने, नवें महीने में रखें यह सावधानी)
- आत्मघाती व्यवहार और विचार|
- ख़राब श्वसन कार्य|
- गुर्दे का क्षीण कार्य।
यदि आप नेक्सिटो प्लस टेबलेट के साथ अन्य किसी दवाइयों का सेवन करते हो तो, इस टेबलेट का प्रभाव कम हो जाता है, और इससे आप के शरीर पर कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते है। निम्नलिखित कुछ ऐसी टेबलेट होती है जो नेक्सिटो प्लस टेबलेट के साथ मिलकर पारस्परिक क्रिया करते है।
- Aspirin
- Alcohol
- Barbiturates
- Cimetidline
- Citalopram
- Desipramine
नेक्सिटो प्लस टेबलेट के लिए अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया
नेक्सिटो प्लस टेबलेट का उपयोग करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया दी गई है जो निम्नलिखित है।
खुराख छूटना:- यदि आप की कोई खुराख लेना छूट गई है, तो याद आने के बाद तुरंत इसका सेवन करे। इस बात का ध्यान रहे की अगली खुराख का समय नजदीक न हो। ऐसी स्थिति में पहली वाली खुराख को छोड़ कर आने वाली खुराख का सेवन करना चाहिए। और अगले दिन से खुराख लेने का समय निच्छित कर ले,अलार्म लगा ले, या घर के किसी व्यक्ति को बता दे।
नेक्सिको प्लस टेबलेट का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से होने वाले लक्षण
- यदि आप इस टेबलेट का अत्यधिक मात्रा में सेवन करते है तो आप को इसके साइड इफ़ेक्ट हो सकते है। यदि आप को लगता है की दवा का अधिक मात्रा में सेवन करने करने से लक्षण ठीक हो जायेगे तो यह सही नहीं है। इससे आप को चक्कर आना, सिर दर्द करना आदि समस्याए हो सकती है।
- यदि आप को कभी ऐसा लगता है की किसी व्यक्ति की स्थिति आप के सामान है तो आप इस टेबलेट का सेवन करने की सलाह देते है तो यह सही नहीं है क्योकि ऐसी अवस्था में दवाई की अधिक मात्रा हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करके उनसे सलाह लेना चाहिए।
- यदि आप के मन में इस टेबलेट को लेकर को शंका हो तो इस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से विचार- विमर्श कर ले।
Leave a Reply