
Nimesulide Tablet in Hindi एक नॉन स्टेरॉइडल एंटी इंफ्लामेन्ट्री दवाई होती है| जिसका उपयोग मुख्यतः शरीर में होने वाले तीव्र दर्द को कम करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह अन्य बीमारिया जैसे:- कमर दर्द, सिरदर्द, अस्थिसन्धिशोध, गठिया आदि के इलाज में उपयोग की जाती है। आइए आज जानते है की इस दवाई का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है और इसके फायदे और नुकसान क्या है।
निमेसुलाइड टैबलेट के फायदे और उपयोग (Nimesulide Tablet Benefits and Uses in Hindi)
निमेसुलाइड टैबलेट का उपयोग (nimesulise tablet uses) तीव्र दर्द को कम करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा निम्नलिखित कुछ ऐसी बीमारिया है जिनके इलाज के लिए निमेसुलाइड टैबलेट का उपयोग किया जाता है।
- कमर दर्द
- सीने में दर्द
- पेट दर्द
- गठिया
- अस्थिसन्धिशोध
- तीव्र दर्द
- बुखार
- दांत में दर्द
- गाउट
- आपरेशन के बाद होने वाले दर्द में ।
- ऑस्टियोआर्थराइटिस
- परियडस के दौरान होने वाले दर्द में।
- मांसपेशियों में होने वाले दर्द में।
- जोड़ो के दर्द में।
- संधिशोध
उपरोक्त दी गई बीमारियों के अलावा इस टैबलेट का उपयोग अन्य बीमारियों में भी किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
संरचना और सक्रीय सामग्री (Ingredients of Nimesulide Tablet in Hindi)
निमेसुलाइड टैबलेट (nimesulide tablet) को निम्नलिखित सक्रीय सामग्री से निर्मित किया जाता है।
- निमेसुलाइड (Nimesulide)
निमेसुलाइड टैबलेट के दुष्प्रभाव /नुकसान (Nimesulide Tablet Side Effect in Hindi)
निमेसुलाइड टैबलेट से होने वाले नुकसान निम्नलिखित है।
- मचलाहट होना।
- एसिडिटी
- गैस
- मुँह का सुखना।
- पेट फूलना
- त्वचा पर लाल चकते पड़ना।
- नींद न आना।
- चक्कर आना
- कब्ज
- उलटी
- पेट के ऊपरी सतह में दर्द।
निमेसुलाइड टैबलेट कैसे काम करती है (How Nimesulide Tablet Work in Hindi)
निमेसुलाइड टैबलेट एक नॉन स्टेरॉयड एंटी इंफ्लामेन्ट्री दवाई होती है। यह प्रोस्टाग्लैंडीन और साइक्लोआक्सीजेनेस के निर्माण को रोकने का काम करती है,जो दर्द के लिए जिम्मेदार रहता है। इस टैबलेट को दर्द निवारक के रूप में भी उपयोग में लाया जाता है।
निमेसुलाइड टैबलेट की सावधानियाँ (Nimesulide Tablet in Hindi)
इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर को अपनी पहली बीमारियों के बारे में बता देना चाहिए। इस दवाई के स्ट्रिप के ऊपर कुछ दिशा निर्देश लिखे हुए रहते है उन्हें अवश्य पढ़े, और इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले। निम्नलिखित कुछ ऐसी सावधानियाँ है जिनका उपयोग निमेसुलाइड टैबलेट का सेवन करते समय ध्यान में रखना आवश्यक होता है।
- यदि आप को पहले से ही बुखार है तो इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- यदि आप को इस टैबलेट में मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले
- एल्कोहल के साथ इस टैबलेट का सेवन करने से बचे,अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
- स्तनपान के समय इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- गर्भवस्था के दौरान इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले ।
- यदि आप पहले से ही विटामिन या किसी अन्य प्रकार के सप्लीमेंट का उपयोग कर रहे हो तो इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
निमेसुलाइड टैबलेट अधिक मात्रा में लेने पर होने वाले लक्षण (Nimesulide Table Overdose Symptoms in Hindi)
यदि आप निमेसुलाइड टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन करते है तो इसका असर आप के शरीर पर भी पड़ता है। इसलिए इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ही आवश्यक होता है। इस टैबलेट के अधिक मात्रा लेने पर होने वाले लक्षण निम्नलिखित है।
- घबराहट होना।
- मचलाहट।
- पेट में दर्द।
- पेट में गैस बनना।
- नींद न आना।
- पसीना अधिक आना।
- मुँह का स्वाद बदलना।
Leave a Reply