रिवाइटल एच वुमन टैबलेट की जानकारी, इसके फायदे,उपयोग और नुकसान | Revital H Woman Tablet Benefits, Uses and Side Effect in Hindi

revital H woman tablet in hindi

रिवाइटल एच वुमन टैबलेट (revital h woman tablet in hindi) फास्फोरस, फार्मास्यूटिकल और विटामिन, खनिजों द्वारा निर्मित एक मल्टीविटामिन टैबलेट है। जिसमे विटामिन बी1, बी2, बी12 के साथ-साथ ढेर सारे मिनरल्स जैसे फोलिक एसिड, पोटेशियम आयोडाइड, कॉपर सल्फेट, कैल्शियम डिबासिक फॉस्फेट फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, डि-मेथियोनिन, निकोटिनमाइट आदि होते है| रिवाइटल एच टैबलेट फ़ूड सप्लीमेंट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है, जो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होती है।

रिवाइटल एच वुमन टैबलेट के लाभ (Benefits of Revital H Woman Tablet in Hindi)

यदि आप रिवाइटल एच टैबलेट लेते है, तो इसके आपके शरीर में बहुत फायदे है यह एक बहुत अच्छा सप्लीमेंट है, जिससे हमारे शरीर में इतना ज्यादा फायदे मिलते है अब हम निचे दिए गए सूचि में आपको इसके फायदे के बारे में बताएगे।

  • यदि आपको भूख कम लगती है, तो यह आपकी भूख को बढ़ाने में मदद करता है।
  • यह हमारी पाचन क्रिया सही रखता है।
  • यह हमारी सहनशक्ति को भी बढ़ाता है।
  • एचआईवी एड्स जैसी बीमारियों से छुटकारा पाने में भी मदद करता है।
  • हमारी मानसिक समस्याओं से दूर रखने में मदद करता है।
  • खून की कमी में भी कंट्रोल रखता है।
  • सर दर्द, जोड़ो के दर्द से छुटकारा पाने में भी मदद करता है।
  • हमारी आँखों की रौशनी में कमी आती है, उसे भी दूर करता है।
  • बवासीर जो एक भयानक बीमारी से छुटकारा पाने में भी मदद करता है।
  • गठिया जैसी अच्छे से ठीक करता है।

रिवाइटल एच वुमन टैबलेट के दुष्प्रभाव/साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Revital H Woman Tablet in Hindi)

रिवाइटल एच वुमन टैबलेट का इस्तेमाल करने से बहुत सारे दुष्प्रभाव हो सकते है, लेकिन यह दुष्प्रभाव हमेशा महसूस नहीं होते जब आपको निचे दिए गए दुष्प्रभाव के बारे में महसूस हो तो अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

  • कई बार इसका सेवन करने से हमारे शरीर की  हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है।
  • हमें गर्मी महसूस होने लगती है।
  • खाली पेट लेने से उलटी, पेट में जलन हो सकती है।
  • हमारे खून में मैग्नीशियम का ताप कुछ कम हो जाती है।
  • कई बार हमें उल्टियां भी आने लग जाती है।
  • यह गर्भवस्था और स्तनपान के दौरान किसी विशिष्ट विटामिन या खनिज की कमी के इलाज के लिए नहीं है।
  • कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और लिपिड और स्वस्थ त्वचा के लिए उचित रूप से मदद करता है।
  • विटामिन बी2 की कमी को रोकने के लिए  शरीर में ऊर्जा को बनाए रखना।
  • विटामिन बी12 की कमी के इलाज में।

रिवाइटल एच वुमन टैबलेट खुराक  (Dose of Revital H Woman capsule in Hindi)

रिवाइटल एच टैबलेट का सेवन किस तरह करना चाहिए हम आपको बताते है।

  • सुबह नाश्ता करने बाद 1 कैप्सूल ले और भोजन करने के बाद भी ले सकते है।
  • आप रिवाइटल एच टैबलेट का इस्तेमाल लगातार 1-2 महीने तक कर सकते है, और बीच में 4-5 दिन तक छोड़ भी सकते है।

रिवाइटल एच वुमन टैबलेट ड्रग इंटरेक्शन्स (Drug Intreaction of Revital H Woman capsule in Hindi)

जब भी आप रिवाइटल एच टैबलेट का इस्तेमाल करते है, तो उससे पहले अपनी डॉक्टर को अपनी सभी दवाई, हर्बल सप्लीमेंट के बारे में जानकारी दे जिसका सेवन कर रहे है, रिवाइटल एच टैबलेट के साथ प्रभाव डालने के लिये कुछ सामान्य दवाओं में निम्न हो सकती है।

  • एस्पिरिन
  • एमिओडॉरोने
  • अरसनिक
  • अम्लोदीपिने
  • एंटीबायोटिक्स

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*