
सल्बुटामॉल 4mg टैबलेट अब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी विकार क्रॉनिक, अस्थमा के उपचार आदि बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग में ली जाती है। आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताते है की इस टेबलेट का सेवन करने से क्या – क्या लाभ, फायदे और नुकसान होते है।
सल्बुटामॉल 4mg टैबलेट के उपयोग और लाभ (Uses & Benefits of Salbutamol 4mg Tablet in Hindi)
सालबुटामॉल 4mg टैबलेट का प्रयोग निम्नलिखित बीमारियों के इलाज में किया जाता है ।
- फेफड़े के विकार
- दमा
- अस्थमा
सल्बुटामॉल 4mg टैबलेट की सावधानियाँ (Precautions of Salbutamol 4mg Tablet in Hindi)
अगर आपको इन बिमारियो में से किसी बीमारी का पता चलता है तो सल्बुटामॉल 4mg टैबलेट का सेवन ना करें नहीं तो आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है यदि आपकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
- दिल की बीमारी
- सीने में दर्द
- हदय रोग
दिल की बीमारी, गुर्दे की समस्या, उच्च रक्तचाप अगर आपको इन में से किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
- अगर आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी हो तो इस टैबलेट का इस्तेमाल ना करें ।
- अगर आप कोई एल्कोहल ले रहे है तो इस टैबलेट का इस्तेमाल ना करें।
- अगर आप किसी भी प्रकार के विटामिन ले रहे है तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
सल्बुटामॉल 4mg टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Salbutamol 4mg Tablet in Hindi)
सल्बुटामॉल 4mg टैबलेट का इस्तेमाल करने से बहुत सारे दुष्प्रभाव हो सकते है लेकिन ये साइड इफेक्ट्स हमेशा संभव नहीं होते कुछ दुष्प्रभाव गंभीर भी हो सकते है अगर आपको नीचे दिए गए किसी दुष्प्रभाव का पता चलता है और ये ख़त्म नहीं होते है तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह ले।
- बेचैनी
- चक्कर आना
- उल्टी
- मुँह सुखना
- बहुत ज्यादा प्यास लगना
- चिंता करना
- शरीर में दर्द और ऐंठन
- सांस लेने में दिक्क्त
- बुखार
- धुंधली आना
- नींद ना आना
- कांपना
- खांसी
- सीने में दर्द
- रूखी त्वचा
सल्बुटामॉल 4mg टैबलेट की खुराक (Dosage of Salbutamol 4mg Tablet in Hindi)
- अब मै आपको सल्बुटामॉल 4mg टैबलेट के खुराक के सेवन के बारे में जानकारी देंगे
- जब भी आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करें तो डॉक्टर के बातये अनुसार ही सेवन करें।
- जब भी आप इस टैबलेट का सेवन करते है तो एक ही बार में पूरा खा ले और इसे दांतो से चबाकर ना खाये।
- 10 से 12 वर्ष के कम उम्र के बच्चे इस दवा का सेवन ना करें ।
- सालबुटामॉल 4mg टैबलेट का सेवन बहुत लंबे समय तक उपयोग नहीं करना चाहिये।
- खुराक को खाने के दौरान हमेशा श्वासंयत्र को सीधा रखे।
- खुराक को लेने के बाद उसे अच्छी तरह से रख दे।
सल्बुटामॉल 4mg टैबलेट की पारस्परिक क्रिया (Drug interaction of Salbutamol 4mg Tablet in Hindi)
अगर आप इस टैबलेट के साथ किसी अन्य टैबलेट का सेवन करते है तो इस टैबलेट के दुष्प्रभाव बढ़ जायेगे और ये जिससे दवा का प्रभाव आपके शरीर में कम पड़ेगा और उन सभी दवाइयो,हर्बल और विटामिन के बारे में जानकारी दे जिसका आप सेवन कर रहे है। और अभी के स्वास्थ की स्थिति के बारे में डॉक्टर को बातये।
- Digoxin
- Atomoxetine
- aminophylline
- Methyldopa
- Steroids
- Furosemide
- Drugs used for depression
सल्बुटामॉल 4mg टैबलेट का इस्तेमाल कब नहीं करें (Salbutamol 4mg Tablet in Hindi)
सल्बुटामॉल 4mg टैबलेट का इस्तेमाल निम्नलिखित बीमारियों में नहीं करना चाहिये –
- स्तनपान के समय इस टैबलेट का सेवन ना करें और अधिक जानकरी के लिये अपने डॉक्टर से संपर्क करें ।
- गर्भवस्था के दौरान इस दवा का सेवन ना करें और अधिक जानकारी के लिये अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
- ह्दय रोग या लिवर की बीमारी हो तो इस सालबुटामॉल 4mg टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
महत्वपूर्ण जानकारी
खुरका छूटना –
यदि आपकी कोई खुराक छूट गयी हो तो तुरंत याद आने पर आप दवा का सेवन ना करें अगर आपकी अगली खुराक का समय नजदीक हो तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दे और अपना नया शेडूल बना ले और कभी भी दवा का ज्यादा सेवन ना करें नहीं तो इसके दुष्प्रभाव भी बढ़ सकते है।
Leave a Reply