
सुप्राडीन टैबलेट एक बहुत अच्छी मल्टी – विटामिन टैबलेट है। विटामिन की कमी होने पर भी सुप्राडीन का इस्तेमाल किया जाता है। सुप्राडीन टैबलेट अब्बोट हेल्थकेयर से बनाया हुआ ड्रग है। आइये इस ड्रग के बारे मै आपको बताता हु की ये कहा इस्तेमाल होती है, ये कैसे काम करती है और इसके साइड – इफेक्ट्स क्या है। अब नीचे लेख मै आपको मालूम पड़ेगा की सुप्राडीन टैबलेट के लाभ, उपयोग कैसे करते है, साइड इफेक्ट्स और खुराक, नुकसान के बारे मै।
सुप्राडीन टैबलेट के उपयोग – Uses of Supradyn Tablet in Hindi and Benefits of Supradyn
Supradyn Tablet विटामिन की कमी होने पर इस्तेमाल होने वाला ड्रग है आइये आपको बताता हु की इस टैबलेट का उपयोग किन समस्याओ मै करते है।
1. सुप्राडीन टैबलेट का उपयोग हड्डियों को मजबूत करने के लिए भी किया जाता है।
2. न्यूरोलॉजिकल समास्या मै भी सुप्राडीन टैबलेट का उपयोग किया जाता है।
3. बालो को स्वस्थ रखने के लिए भी सुप्राडीन टैबलेट का उपयोग किया जाता है।
4. विटामिन B 12 मै भी सुप्राडीन टैबलेट का काम आती है।
5. एनीमिया मै भी सुप्राडीन टैबलेट का काम करती है।
सुप्राडीन टैबलेट के दुष्प्रभाव / साइड-एफ्फेट्स – Supradyn Tablet Side Effects in Hindi
आज मै आपको सुप्राडीन हेल्थ सप्लीमेंट के बारे मै बताऊंगा। जो हमारे स्वास्थ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सुप्राडीन एक अंतरराष्टीय ब्रांड है । सुप्राडीन एक हेल्थ सप्लीमेंट प्रोडक्ट है जो हमारे शरीर मै मिनरल और विटामिन की मात्रा को पूरा करता है । सुप्राडीन खाने से कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते है लेकिन हमेशा नहीं होते है। यदि आपको निम्नलिखित मै से कोई भी दुष्प्रभाव होता है, और यदि वो दुष्प्रभाव खत्म नहीं होता है तो आप तुरंत ही अपने डॉक्टर से परामर्श करे।
1. मुँहासे
2. अनपेक्षित थकान
3. बालों का पतला होना
4. दस्त
5. धुंधुली दृष्टि
6. पेट मई दर्द
7. भूख काम लगना
8. बड़ा हुआ मूत्रत्याग
9. अधिक प्यास लगना
यदि आपको आपके शरीर मै ऐसे दुष्प्रभाव का पता चलता है तौ आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।
सुप्राडीन टैबलेट की सावधानियां और प्रयोग विधि – Supradyn Tablet in Hindi
जब भी आप इस दवाई का प्रयोग करने से पहले अपनी पुराणी दवाइयों के बारे मै डॉक्टर को बताइये। यदि पहले से आपको कोई बीमारी या एलर्जी हो तो उसकी जानकारी डॉक्टर को दे। कुछ स्वास्थ परिस्थितया आपको दवा के प्रति ज्यादा सवेंदनशील बना सकता है। अपने डॉक्टर के निर्देशों के मुताबिक ही दवाई का सेवन करे। दवाई आपकी स्तिथि पर निर्भर होती है की आपको कितनी दवाई लेनी चाहिए। अगर आपकी इस्थिति मै कोई सुधार नहीं आए या आपकी हालत और ज्यादा ख़राब हो जाती हो तो आप तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे।
1. आंतो की रुकावाट
2. उक्त रक्त चाप
3. गर्भवती
4. आंत मई एक प्रकार का फोड़ा
5. इस दवा को संस्तुत मात्रा मै ले
6. गर्भवती होने की योजना
7. गर्भवती होने या स्तनपान करने की योजना बना रही हो
सुप्राडीन टैबलेट अधिक मात्रा मै इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण – Supradyn Tablet Overdose Symptoms in Hindi
अगर आप सुप्राडीन टैबलेट अधिक मात्रा मै इस्तेमाल करते है, तो आपके शरीर मै दवा के खतरनाक स्तर हो सकते है। दवाई के ओवरडोज़ से आपके शरीर मै तकलीफ हो सकती है, जैसे
• गैस
• सिर मै दर्द
• एलर्जी
• उलझन होने
• एसिडिटी
• पेट मै मरोड़
• कब्ज
अगर आपने इस दवाई को बहुत ज्यादा मात्रा मै ले लिया है और आपके लक्षण अधिक गंभीर है तो आप तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर के पास जाए और उन्हें अपने लक्षणों को बताए ।
Leave a Reply