
युनिएंजाइम टेबलेट (unienzyme tablet in hindi) का उपयोग पाचन, खट्टे डकार और पेट में गैस होना आदि समस्याओं का इलाज करने लिए उपयोग किया जाता है। यह सारी समस्याए अपनी बदलती हुई जीवन शैली के कारन होता है। जैसे की खाना खाने के बाद सो जाना या बैठ जाना जिसके कारन पेट में गैस की समस्या होती है। यदि आप को अपच और पाचन तंत्र में कोई परेशानी होती है तो उसमे युनिएंजाइम टेबलेट (unienzyme tablet) का उपयोग किया जाता है। आइए आज हम आप को बताते है की इस टेबलेट का उपयोग करने से क्या होता है। इसके साइड इफ़ेक्ट क्या है और इसे कैसे लिया जाता है। इस टेबलेट में Activate charcoal, fungal diastase और papain जैसे सक्रीय तत्व मौजूद होते है। यह रासायनिक पदार्थो के अवशेषोशण को कम करने का काम करता है। यह प्रोटीन को तोड़ने का भी काम करता है।
युनिएंजाइम टेबलेट के उपयोग और फायदे (Unienzyme Tablet Uses and Benefits in Hindi)
युनिएंजाइम टेबलेट (unienzyme tablet uses in hindi) में पाचन से सबंधित एंजाइम होते है जो पाचन क्रिया को ठीक करने में मदत करते है। इस टेबलेट का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों के लक्षण, प्रकार और उनको रोकथाम के लिए उपयोग किया जाता है।
- पेट फूलने में
- पेट में गैस बनने पर
- खट्टी डकार में
- दस्त में।
- अपच में
- कोलेस्ट्रॉल के निम्नस्तर पर
- विष्वक्तता
- अत्यधिक नशा
- गले में खराश या सूजन होना
- गर्भव्यस्था के दौरान पित्त प्रवाह की समस्याए होना|
यह दवाई की सूचि जानकारी मात्र है। यदि आप को ऐसे लक्षण महसूस होते है तो आप तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे।
युनिएंजाइम टेबलेट कैसे काम करती है। (How Unienzyme Tablet Work in Hindi)
इस दवाई का उपयोग पाचन दवा के रूप में किया जाता है। जो पाचन तंत्र के एंजाइम के सयोजन है। पाचन तंत्र से गैस और विषाक्त को अवशोषित करने में मदत करता है।
युनिएंजाइम टेबलेट के साइड इफ़ेक्ट और नुकसान (Unienzyme Tablet Side Effect in Hindi)
युनिएंजाइम टेबलेट के उपयोग करने से आप को साइड इफ़ेक्ट (unienzyme tablet side effect in hindi) या कुछ नुकसान भी हो सकते है। आमतौर पर तो बहुत कम ही नुकसान देखने को मिलते है। यदि आप इस टेबलेट का उपयोग अधिक मात्रा में या बिना किसी डॉक्टर की सलाह से करते हो तो इसके आप के शरीर के ऊपर साइड इफ़ेक्ट हो सकते है। इसलिए इस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले। आज हम आप को बताते है की यदि आप डॉक्टर के सलाह बिना इस दवाई का सेवन करते हो तो आप को निम्नलिखित साइड इफ़ेक्ट या नुकसान हो सकते है।
- पेट में दर्द
- मूत्र त्याग करने में जलन
- त्वचा में जलन
- काला मल
- मचलाहट करना
- दस्त लगना
- कब्ज
- उलटी होना
- चक्कर आना।
यदि आप को उपरोक्त दी गई सूचि में से किसी भी प्रकार के लक्षणों का आभास हो तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे उनको होने वाली समस्या के बारे में बताए।
युनिएंजाइम टेबलेट में उपयोग होने वाली सामग्री (Ingredients of Unienzyme Tablet in Hindi)
युनिएंजाइम टेबलेट में निम्लिखित सक्रीय तत्वों का मिश्रण होता है।
- Activate Charcoal – 100MG
- Fungal Diastase – 75MG
- Papain -60MG
युनिएंजाइम टेबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां (Precaution of Unienzyme Table in Hindi)
युनिएंजाइम टेबलेट (unienzyme tablet) का इस्तेमाल करने से पहले निम्नलिखित सावधानियों को अवश्य पढ़े।
- यदि आप को इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- शराब के साथ इस दवाई का सेवन नहीं कर सकते ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलह अवश्य ले।
- यदि आप अतिसवेंदनशीलता से पीड़ित हो तो इस टेबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- इस दवाई का सेवन भोजन के बाद ही करना चाहिए।
- यदि आप किसी सर्जरी के ऑपरेशन से गुजर रहे हो या ऑपरेशन होने वाला है, तो ऐसी स्तिथि में इस टेबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछे।
- यदि आप रक्तस्त्राव के विकार से पीड़ित हो तो इसका यूज़ करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- स्तनपान के समय इस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले।
- डॉक्टर के अनुसार इस टेबलेट का सेवन गर्भवती महिलाए नहीं कर सकती है।
- यदि आप पहले से किसी भी प्रकार के विटामिन या अन्य दवाई का यूज़ करते हो तो इस टेबलेट को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- यदि आप को किडनी से सबंधितकोई बीमारी है तो इस टेबलेट का यूज़ करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
aapki posts waakai me kaafi achhi hoti hain. Unienzyme ke baare me kaafi helpful jaankari di hai aapne.Thanks.