Unwanted 21 टैबलेट क्या है, इसका उपयोग कैसे करें और इसके साइड इफ़ेक्ट और नुकसान क्या है?

Unwanted 21 टैबलेट क्या है

Unwanted 21 Tablet In Hindi

Unwanted 21 एक तरह की गर्भनिरोधक गोली है जो अनचाहे गर्भ को रोकने और बच्चे में अंतर रखने के लिए यूज़ की जाती है. आईये इसके बारे में विस्तार से जानते है की Unwanted 21 क्या है, इसका यूज़ कैसे करते है, इसके साइड इफ़ेक्ट और नुकसान क्या है और इसके बारे में पूछे जाने वाले सवाल क्या है?

Unwanted 21 क्या है?

Unwanted 21 एक तरह की गर्भनिरोधक गोली है जो की अंडे के निषेचन को रोककर महिला को गर्भवती होने से रोकता है. इसकी 1 गोली रोजाना 21 दिन तक ली जाती है. अगर इस गोली को सही तरीके से लिया जाए तो यह गर्भ को रोकने में 90% तक कारगार है.

Unwanted 21 का यूज़ कब किया जाता है?

  • पीरियड में होने वाले दर्द को कम करने के लिए
  • गर्भ को रोकने के लिए
  • मासिक धर्म में होने वाली ब्लीडिंग को रोकने के लिए
  • मासिक चक्र को नियमित करने के लिए
  • स्तनों में दर्द होने पर
  • योनी से खून आने पर
  • अस्थाई बाँझपन में

Unwanted 21 में यूज़ होने वाली सामग्री

  • Levonorgestrel
  • Ethinyloestradio

Unwanted 21 को लेने का तरीका

जैसा की नाम से वाकिफ है इसमें 21 गोलियां आती है. इसमें मासिक धर्म के पहले दिन से गोली लेना शुरू करना चाहिए जो की अगले दिन 21 दिन तक लेनी चहिये. इसके बाद 7 दिन का गैप रखे इस दौरान गोली ना ले और इसके बाद वापिस नए पैक से स्टार्ट करें. इन गोलियों को रोजाना एक ही समय पर लेना चाहिए. अगर दवा के सेवन के 2 घंटे बाद उल्टी हो जाती है या गंभीर दस्त लगने लगती है तो ऐसे में कंडोम का प्रयोग करे और गोली लेना भी जारी रखे.  अगर उल्टी हो जाती है तो दूसरी गोली ले. इन सब बातों का अच्छे से ध्यान रखें.

Unwanted 21 को कौन-कौन नहीं ले सकते है?

  • गर्भवती महिलाएं
  • 35 से ज्यादा साल की महिलाएं
  • अधिक वजन वाली महिलाएं
  • जिसे स्तन कैंसर हो
  • भारी माइग्रेन या सिर दर्द हो
  • शुगर हो
  • बच्चा होने के बाद
  • स्तनपान कराते समय
  • गर्भपात के बाद
  • लीवर संबधी बीमारी होने पर
  • हृदय रोग
  • धुम्रपान करने वाली महिला

आदि स्थिति में Unwanted 21 गोली को नहीं लंबा चाहिए अन्यथा इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.

Unwanted 21 गोली के साइड इफ़ेक्ट (Unwanted 21 Side Effects)

  • स्तनों में दर्द होना
  • सिर दर्द
  • उल्टी
  • जी मचलना
  • मुहांसे होना
  • एलर्जी
  • स्तनों में कोमलता
  • अनियमित मासिक धर्म
  • वजन बढ़ना
  • सांस लेने में तकलीफ
  • पेट में दर्द
  • चक्कर आना
  • आँखों मे जलन
  • योनी में जलन होना
  • वजन घटना

Unwanted 21 टैबलेट के बारे में कुछ ख़ास बातें  

  • यह एक गर्भ निरोधक गोली है और इसका यूज़ डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें.
  • इस दवा को खाना खाने के बाद ही ले.
  • इस दवा को लेने की आदत नहीं पड़ती है अगर आप इसे डॉक्टर की सलाह से ले तो.
  • स्तनपान के दौरान इसका यूज़ ना करें क्योंकि इससे यह दवा दूध में मिल सकती है जो की बच्चे के लिए हानिकारक है. जितना हो सके डॉक्टर से इस बारे में सलाह ले.
  • अगर आप एक दिन इसकी खुराक लेना भूल गई है तो अगले दिन 2 गोली ले. अन्यथा आपको प्रेगनेंसी का खतरा हो सकता है.
  • इस दवा को लेने के बाद वाहन ना चलायें, क्योंकि इसे लेने के बाद नींद, चक्कर आने और उल्टी होने का खतरा रह सकता है.
  • अगर इस दवा को सही तरीके से लिया जाये तो यह 95% तक प्रभावी है.
  • Unwanted 21 गोली को लेना पूरी तरह से सुरक्षित है फिर भी आप डॉक्टर की सलाह से इसे ले तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

इन बीमारियों में Unwanted 21 का यूज़ ना करें

  • हार्ट अटैक
  • लीवर संबधी रोग
  • डिप्रेशन
  • हाई बिपि
  • एडीमा
  • कीडनी फैलियर

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*