
जोविराक्स टैबलेट (zovirax tablet in hindi) चेचक, जननांग दाद, दाद सिंप्लेक्स व मस्तिष्क सूजन, दाद सिंप्लेक्स व विषाणु संक्रमण, त्वचा संक्रमण, हर्पिस सिंप्लेक्स एन्सेफलाइटिस, लिंग में दर्द इन सभी बीमारियों में इस दवा का उपयोग किया जाता है| अब मै आपको इस दवा के उपयोग, लाभ, नुकसान बारे में जानकारी दूंगा।
जोविराक्स टैबलेट का उपयोग ( Zovirax Tablet Uses & Benefits in Hindi)
जोविराक्स टैबलेट का उपयोग निम्नलिखित बीमरियों के उपचार में किया जाता है।
- चेचक
- त्वचा संक्रमण
- दाद सिंप्लेक्स या विषाणु संक्रमण
- आँख आना
- लिंग में दर्द
- हर्पिस
जोविराक्स टैबलेट के दुष्प्रभाव (Side Effiects of Zovirax Tablet in Hindi)
जोविराक्स टैबलेट के बहुत सारे दुष्प्रभाव होते है लेकिन ये हमेशा संभव नहीं होते पर कभी कभी ये गभींर और दुर्लभ भी हो सकते है अगर आपको नीचे दिए गए सूचि में किसी भी दुष्प्रभाव का पता है तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
- सिर दर्द
- उलटी
- बुखार
- चक्कर आना
- दस्त
- खुजली होना
- तीवगाहित
- थकान
- पेट में दर्द
- अल्परक्तचाप
जोविराक्स टैबलेट की सावधानियाँ (Precautions of Zovirax Tablet in Hindi)
जब भी आप जोविराक्स टैबलेट का उपयोग करे। उससे पहले अपने चिकित्सक को अपनी बीमारियों, एलर्जी और अभी के स्वास्थ के बारे में जानकारी दें और हमेशा अपने चिकित्सक के अनुसार ही दवाइयों का सेवन करें और दवाइयों के पीछे लिखे हुए निर्देशों का पालन करें। अगर आपकी हालत में उसके बाद भी सुधार नहीं नहीं हो रहा है तो अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें।गर्भावस्था के दौरान जोविराक्स टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क।
- स्तनपान के दौरान भी इस दवाई का उपयोगकर सकते है और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह ले।
- किडनी जैसी बीमारियों से पीड़ित है तो इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले |
- यदि आपको अल्सर और लिवर जैसी बीमारियों से पीड़ित हो तो जोविराक्स टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है।
- यदि आपको गुर्दे की बीमारी हो तो इस दवाई का उपयोग न करें।
जोविराक्स टैबलेट की ड्रग इंटरैक्शन (Drug interactions Zovirax Tablet in Hindi)
यदि आप जोविराक्स टैबलेट के साथ किसी और दवा का सेवन कर रहे तो जोविराक्स टैबलेट के प्रभाव अच्छी तरह से आपके शरीर में काम नहीं करती है और जोविराक्स टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर को दवाई, हर्बल, विटामिनो के बारे में जानकारी दे जिसका आप सेवन कर रहे है और अपने स्वास्थ के बारे में डॉक्टर को जानकारी दे। जोविराक्स टैबलेट निम्नलिखित दवाओं पर प्रभाव डालने के लिए परस्पर क्रिया हो सकती है।
- इंटरफेरॉन
- ज़िडोवुडीन
- प्रोबेनेसिड
- केटोकॉजोल
जोविराक्स टैबलेट की खुराक (Dosage of Zovirax Tablet in Hindi)
- जोविराक्स टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर के बताये अनुसार ही करें।
- जोविराक्स टैबलेट का इस्तेमाल खाना खाने के 30 मिनट बाद कर सकते है और पानी के साथ दवा का सेवन करें इसे चबाएं ना।
जोविराक्स टैबलेट में सक्रिय सामग्री (Ingredients of Zovirax Tablet in Hindi)
जोविराक्स टैबलेट में निम्नलिखित सामग्री का उपयोग किया जाता है।
- Acyclovir
महत्वपूर्ण जानकारियाँ –
- जोविराक्स टैबलेट का सेवन करते समय कभी भी दवा को ज्यादा गर्मी वाली जगह से दूर रखे और बारबार तापमान में रखे।
- दवा को छोटे बच्चों से दूर रखें।
- दवा खाने से पहले हाथ अच्छी तरह से साफ कर ले।
- यदि आपने कभी भी जोविराक्स टैबलेट की खुराक ज्यादा खा लिए हो तो आपकी तबियत ज्यादा खराब हो रही है तो तुरंत आपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
Leave a Reply